भगवा रंग में रंगा भीलवाड़ा शहर, हर घर पहुंचेगा रामलला का महाप्रसाद
7600 किलो से 45 हजार पैकेट बनकर तैयार, भगवान को भोग लगाने के बाद होगा 22 को वितरण, बाजारों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। ऐसे में प्रभु श्री राम के आगमन पर भीलवाड़ा के प्रत्येक व्यक्ति को प्रभु का प्रसाद मिले इसकी तैयारी हरीशेवा धाम आश्रम में की जा रही है। यहां 7600 किलो लड्डू प्रसाद का निर्माण करवा कर पैकिंग की जा रही है। 22 जनवरी को रामलला को इसका भोग लगाकर सूचना केंद्र चैराहे सहित अनेक स्थानों पर सभी भक्तों में इसका वितरण किया जाएगा। हरी शेवा धाम महामण्डलेशर हंसराम के शिष्य स्वामी मायाराम महाराज ने बताया- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में श्री प्रभु रामचंद्र भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। हरिसेवा धाम सनातन मंदिर में भीलवाड़ा नगर वासियों के लिए 7600 किलो प्रसाद बनाया गया है। जिसकी पैकिंग चल रही है और इसके लगभग 40 से 45 हजार पैकेट बनेंगे। महाप्रसाद के लिए 1500 किलो चीनी 810 किलो बेसन, 35 टीन (525 किलो) देशी घी, 10 किलो बादाम कतरन, केसर का उपयोग किया गया है। भीलवाड़ा नगर में 9 खंड बनाए गए हैं। एक खंड में 2 हजार प्रसाद के पैकेट बनाए जाएंगे। उनका वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। बाजार में सभी व्यापारी वर्ग, गरीब बस्तियों में, अस्पताल में, मंदिरों में प्रभु श्रीरामचंद्र जी का प्रसाद सबको प्राप्त हो और सबको आशीर्वाद प्राप्त हो। संत मायाराम महाराज सारे भीलवाड़ा नगरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि 22 तारीख को जैसे हम लोग दीपावली मनाते हैं वैसे इस पर्व मनाना है। नए कपड़े पहने और दीप जलाएं क्योंकि प्रभु भगवान श्री रामचंद्र जी का आगमन हो रहा है यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। इसको खुशियों से मनायें और सबको मनाने का संदेश दें।
बाजारों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा
शहर के अधिकांश बाजारों को व्यापारियों ने आकर्षक रोशनी, भगवा झंडों और प्रभु श्री राम के बैनर पोस्टर से सजाया है। भीलवाड़ा शहर में अलग-अलग स्थान पर आयोजन किए जा रहे हैं। शहर के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों को इन दिनों रोशनी से जगमग हैं। बाजारों को भी आकर्षक लाइटिंग से सजाया है। लाइटिंग के साथ ही शहर के कई प्रमुख चैराहों और बाजारों में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं जहां अनवरत रामधुन, भजन आदि बजाए जा रहे हैं।
आम जनता में है उत्साह का माहौल
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम, रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का लाइव टैलीकास्ट, इसी के साथ महाकाल की तर्ज पर महाआरती, 101 ढोल जुलूस, गुजराती गरबा महोत्सव, संस्कृत मटकी डांस भजन, आरती आदि के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आम जनता में आयोजनों को लेकर उत्साह का माहौल है।
भगवा रंग में रंगा भीलवाड़ा शहर
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भीलवाड़ा शहर पूरी तरह भगवा रंग में रंग गया है। आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से शहर जगमगा उठा है। शहर सहित जिले भर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है।