भीलवाड़ा । गत महीने अनूपगढ़ में आयोजित की गई 43वीं राज्य स्तरीय खो खो जूनियर प्रतियोगिता से भीलवाड़ा टीम में से तीन बालिकाएं व दो बालकों का राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि बालिका वर्ग में नीरु जाट मेना कुमावत अंजली शर्मा बालक वर्ग में विशाल प्रकाश किर का अच्छे प्रदर्शन के बदौलत राजस्थान टीम में चयन हुआ है संघ के सचिव मायाकांत शर्मा व संयुक्त सचिव दीपक खींची ने बताया कि 43 वी राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खो खो महासंघ दिल्ली के आदेश अनुसार 24 नवंबर से 29 नवंबर तक महारानी अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में किया जाएगा जिला खो खो संघ भीलवाड़ा के कोच केसर सिंह बल्ला ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रतिदिन अभ्यास व कड़ी महनत की देन हैं कि भीलवाड़ा के पांच खिलाड़ि राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ियों के चयन से जिला संघ के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है