Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में पांच केंद्रों पर शुरू हुई नीट यूजी की परीक्षा, नकल...

भीलवाड़ा में पांच केंद्रों पर शुरू हुई नीट यूजी की परीक्षा, नकल रोकने के लिए हो रहा है एआई टेक्नोलोजी का इस्तेमाल

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा पांच केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई । इस परीक्षा में  2208 परीक्षार्थियों भाग ले रहे है । सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । प्रवेश प्रक्रिया दोपहर 1.30 बजे तक चली । इस दौरान परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया । वही परीक्षा केंद्रों में निगरानी के लिए जेमर और सीसीटीवी टीवी कैमरे लगाए गए है। किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए इस बार काफी सख्ती नजर आ रही है जिसके लिए एनटीए द्वारा एआई टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जा रहा है । परीक्षा दोपहर 12 बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी । वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी मोर्चा संभाला हुआ है ।

RELATED ARTICLES