Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में पार्षद पति को मारा चाकू , आगजनी और पत्थरबाजी: भीड़...

भीलवाड़ा में पार्षद पति को मारा चाकू , आगजनी और पत्थरबाजी: भीड़ ने एंबुलेंस सहित तीन कारों को फूंका, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 10:30 बजे करीब 30-40 लोगों ने कहासुनी होने पर पार्षद पति पर जानलेवा हमला कर दिया। चाय की दुकान में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया और तोड़फोड़ की। चाकूबाजी में पार्षद पति सहित 3 लोग घायल हो गए।आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात चार बजे तक मंगला चौक में विरोध-प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों पर पत्थरबाजी की। मंगला चौक और माणिक्यनगर चौक में एक एंबुलेंस सहित तीन कारों में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे वार्ड नंबर 38 की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र सिंह हाड़ा एमजी हॉस्पिटल के पास चाय की दुकान में थे। इस दौरान उन पर हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी पारस जैन, डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एमजी हॉस्पिटल के पास टेंपो स्टैंड पर पटाखे छोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। चाकूबाजी हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दिया गया है, उसमें कार्रवाई की जा रही है। जो लोग संदिग्ध हैं, उनसे पूछताछ जारी है। पूरे शहर में पुलिस तैनात है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। समुदाय विशेष की बात सामने आई है। इसमें जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी । पार्षद पति देवेंद्र हाड़ा ने बताया- गुरुवार रात को मैं अपनी दुकान के बाहर पटाखे छोड़ रहा था। इस दौरान 40-50 लोग आए। उन्होंने कहा कि यहां पटाखे क्यों छोड़ रहे हो। हमने बोला कि दीपावली आने वाली है और मैं इस एरिया का पार्षद प्रतिनिधि हूं तो पटाखे छोड़ने में क्या हर्ज। तो उन्होंने बोला कि इस एरिया में पटाखे नहीं छोड़ सकते हो। इसी बीच एक युवक आया और मुझ पर चाकू से वार कर दिया। मैंने उसे हाथ पर झेला, मेरे हाथ में लगी है और पेट में भी चाकू लगा है। 40-50 लोग थे, जो हथियार, चाकू और तलवार लेकर आए थे। मेरी दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी। मेरे साथ में एंबुलेंस चालक आनंद शर्मा खड़ा था, उसको भी बिना बात मारा। मेरे भतीजे बबलू को भी मारा। एक आरोपी को हिरासत में लिया एएसपी पारस जैन ने बताया- पार्षद पति की चाय की दुकान है। वहां उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर गिरफ्तार कर लेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES