Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा यूआईटी में रिश्वतखोरी के खेल की जांच करने पहुंची अजमेर एसीबी...

भीलवाड़ा यूआईटी में रिश्वतखोरी के खेल की जांच करने पहुंची अजमेर एसीबी की टीम, करोड़ो के भ्रष्टाचार में कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

भीलवाड़ा । यूआईटी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को अवकाश के दिन धमाका करते हुए फर्जी पट्टे देने और करोड़ों रुपए के मुआवजे देने के मामले में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की जांच शुरू कर दी । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई से यूआईटी के अधिकारियों और कार्मिकों में खलबली मची हुई है और कईयों के पसीने छूट गए हैं तो कई भूमिगत हो गए हैं । भीलवाड़ा यूआईटी में लंबे समय से जमीनों के फर्जी पट्टे बनाकर देने और मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि का खेल खेल कर सरकार को चपत लगाने की पिछले कुछ दिनों से सामाजिक संगठनों और शहर के जागरूक नागरिकों तथा आरटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार प्रशासन निरोधक ब्यूरो सीबीआई को लगातार शिकायत की जा रही थी । इस पर अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के नेतृत्व में ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय के निर्देशन में भीलवाड़ा यूआईटी में फर्जी पट्टा और मुआवजा को लेकर जो भ्रष्टाचार का खेल खेला गया उसको लेकर जांच पड़ताल शुरू की है । सूत्रो के अनुसार करीब 3000 से अधिक फाइलें मुआवजा व फर्जी पट्टो की बताई जा रही है जिन में फर्जीवाड़ा हुआ है। इनमें यूआईटी के कई अधिकारी और कर्मचारी रडार पर हैं। अवकाश के दिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इस कार्रवाई से यूआईटी के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है और अधिकांश भूमिगत हो गए हैं । मुआवजे के खेल में दो प्रमुख भूमि कारोबारी की भूमिका बहुत बड़ी है जो कार्मिकों से लेकर अधिकारियों तक साथ गांठ करके इस खेल को खेला है । मुख्यालय के स्तर पर हो रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इस कार्रवाई मैं कई परतें खुलेगी और कई अधिकारियों और कर्मचारियों के गिरेबान नपेंगे। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार इस प्रकरण में बहुत जल्दी ही सीबीआई भी अपनी कार्रवाई करेगी जिसमें कई बड़े-बड़े शख्सियत पर गाज गिर सकती है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES