Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा लोकसाभा प्रत्याक्षी दामोदर अग्रवाल ने सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र में चुनावी नुक्कड़...

भीलवाड़ा लोकसाभा प्रत्याक्षी दामोदर अग्रवाल ने सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र में चुनावी नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित किया

रायपुर 9 अप्रैल । मंगलवार प्रातः 9 बजे सहाड़ा विधानसभा क्षैत्र के आशाहोली ग्राम पंचायत से चुनावी सभा चालु हुई राजस्थान के लोकसभा चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं की प्रचार-प्रसार बढ़ गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की अजब-गजब तस्वीरें भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याक्षी दामोदर अग्रवाल की भी तस्वीर सामने आई है बता दें कि भीलवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनको जिताने के लिए सभी सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता भी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। दरअसल, सहाड़ा विधानसभा के रायपुर मोखुंदा मंडल में अग्रवाल ने यहां युवाओं और महिलाओं से संवाद भी किया। लोगों से चुनावी चर्चा कर बीजेपी को वोट देने की अपील की। और कहा की में ना तो इटली से आया हु ना नाथद्वारा से में यही का हु यही आपके बीच से आया हु, साथ ही पीएम मोदी जी की नीतियों से पहुंचा युवाओं को फायदा प्रत्याक्षी अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार की उदारवादी नीतियों से काम शुरू करना आसान हो गया है। अब हमारा युवा होश और जोश में है, जिसका कारण पीएम है। आज पूरा विश्व भारत को देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और नीतियों से हर वर्ग को लाभ पहुंचा है। स्टार्टअप इंडिया की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है। सौ यूनिकॉर्न कंपनी, एक लाख स्टार्टअप युवाओं ने खड़ा किया हुआ है, जिसका मतलब आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला है। दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मेरा इस क्षेत्र से आपका पीढ़ियों से संबंध हैं। इस समूचे क्षेत्र में कृषि में किसानों, युवाओं को कार्य के लिए बाहर नहीं जाना पड़े और ज्यादा विकास किस प्रकार होगा, इस पर नीतियां बना रहे हैं। भीलवाड़ा लोकसभा के युवाओं का आत्मनिर्भर कार्य के प्रति बहुत रुझान है। हमें सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य करना होगा। हमें मंच पर नहीं बल्कि आपके बीच गुजरना है। तब ही एक दूसरे के बारे में जानकारी ज्यादा मिलती है। इस दौरान रायपुर में सभा स्थल पर लोकसभा प्रत्याशी को सगरेव निवासी दिनेश गुर्जर ने कार्यकर्ताओ के साथ तस्वीर भेट की इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी बाई भील, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, पुर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकर लाल जाट, मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह जोगरास,पुर्व विधायक बालू राम चौधरी, रूप लाल जाट, सुरेश चौधरी, रामेश्वर लाल जाट बाजिया खेड़ी, गोपाल लाल दाधीच, इंजी रामेश्वर लाल छीपा, भैरु सिंह चुंडावत,जयदीप सिंह राव, डॉ मीरा किराड़, देवी लाल जाट आशाहोली, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES