भीलवाड़ा(लकी शर्मा) भीलवाड़ा में आई पी. ग्लोबल व स्माइल फाउंडेशन द्वारा संचालित मंजिल योजना के अंतर्गत जिले के 49 व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में कार्यरत 76 व्यावसायिक प्रशिक्षको की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भीलवाड़ा शहर के निजी रिसोर्ट में किया गया | कार्यक्रम का समापन भीलवाड़ा समसा कार्यालय से प्रोग्राम ऑफिसर राजेश मीणा व रज्जब अली के द्वारा किया गया। मंजिल कार्यक्रम अंतर्गत टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से व्यावसायिक प्रशिक्षको के प्रशिक्षण कौशल को बेहतर बनाने,काउंसलिंग सत्र, एम्प्लोयाबिलिटी स्किल्स ट्रेनिंग, हायर एजुकेशन,डिजिटल शिक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया | मंजिल कार्यक्रम अंतर्गत इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा द्वारा अधिकाधिक लाभान्वित करना है l इस अवसर पर मंजिल परियोजना से जितेन्द्र सिंह, धीरज सिंगोदिया, पुष्कर विश्नोई उपस्थित रहे |