पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में सोमवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सीए के घर रेड पड़ने के बाद हड़कंप मच गया । जयपुर से आई टीम गुलजार नगर में राजेश खोईवाल के घर कार्यवाही करने पहुंची । राजेश खोईवाल पेशे से सीए नही होने के बावजूद सीए के काम कर रहा था इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में यह खुलासा हुआ यानी राजेश खोईवाल फर्जी सीए निकला खुद को सीए बताकर वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के काम करता था और पहले सीए के यहां काम करने के बाद काम सीखा उसके बाद खुद ही फर्जी सीए बन बैठा । वही आईटी डिपार्टमेंट टीम की भीलवाड़ा में एंट्री होने के बाद शहर के अंदर सीए जगत और व्यापारियों में हड़कंप मच गया । टीम द्वारा सीए के घर सर्च ऑपरेशन जारी है और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है और पूरे घर को खंगाला जा रहा है घर के लोगो से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार टीम ने शहर में 7 से 8 जगह रेड मारी है जिसमें दो से तीन और सीए टीम के शिकंजे में है । टीम द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है ।