भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पांच बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है इसमें से एक खरीदार है । इन चोरों ने भीमगंज थाना क्षेत्र में 19 नवंबर को तिलक नगर स्थित तेज सिंह सर्कल के पास निर्माणाधीन भवन से 16 लाख रु के वायर और पांच कंबल चोरी किए थे । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की इस वारदात में शामिल नारायण पिता शंकरलाल कालबेलिया उम्र-20 वर्ष निवासी आमा भीलवाडा थाना बड़लियास जिला भीलवाडा , नारायण पिता लालू कालबेलिया उम्र-25 वर्ष निवासी दांथल थाना सदर हाल निवासी बडला चौराया के पास नागडिया घाट भीलवाडा थाना सीटी कोतवाली जिला भीलवाडा, कैलाश पिता मोहन कालबेलिया उम्र-23 वर्ष निवासी बडला चौराया के पास नागडिया घाट भीलवाडा थाना सीटी कोतवाली जिला भीलवाडा, शम्भु पिता भंवर कालबेलिया निवासी जुनावास पटवारी मौहल्ला थाना भीमगंज जिला भीलवाडा और भीमराज पिता नाथुलाल खटीक निवासी दादाबाड़ी थाना भीमगंज भीलवाड़ा को पकड़ा गया है साथ ही इन आरोपियों से लूट का सारा माल बरामद करते हुए वारदात में काम ली गई एक पिकअप को भी जप्त किया है । एक अन्य आरोपित है जो फरार चल रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी के निर्देशन में एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन और मनीष बड़गुर्जर आरपीएस वृताधिकारी शहर के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना भीमगंज भीलवाड़ा मय टीम, सुरजीत ठोलिया पुनि. पुलिस लाईन, साईबर सैल टीम व डीएसटी टीम भीलवाडा द्वारा चोरी व नकबजनी की वारदात का खुलासा किया गया । टीम में 29 सदस्य शामिल थे ।