(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलाहेडा के गाँव जोधपुरा में रविवार को भोमिया महाराज का मेला और भंडारा आयोजित हुआ। जिसमे आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओ ने शिरकत कर भोमिया महाराज के धोक देकर मन्नोती मांगी। गायक कलाकार महावीर महासी द्वारा भजन-सत्संग कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को महाभारत का इतिहास सुनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। आयोजित भण्डारे में आसपास क्षेत्र के महिला, पुरुष और बच्चो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि उमराव लाल यादव, सुल्तान राम यादव, समाजसेवी राकेश यादव, गंगाराम यादव, अर्जुन लाल यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इधर कस्बे में स्थित पीर संज्यानाथ आसण, सियारामदास आश्रम, पुरुषोत्तमदास आश्रम, माधवानन्द आश्रम सहित अनेक मंदिरों में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया।