बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में श्री दांतडा वाला बाबा गौशाला के मुख्य द्वार का शनिवार को भामाशाहों ने भूमि पूजन किया। इस दौरान विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गौशाला के मुख्य द्वार का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। गौशाला संचालक योगेश जाट ने बताया कि गौशाला के मुख्य द्वार का निर्माण भामाशाह पप्पू राम सैनी पुत्र डालचंद सैनी निवासी टीबा की ढाणी ( रामपुर ) ने करीब तीन लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है। जिसका शनिवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार 16 फिट चौड़ा और 15 फिट ऊंचा बनवाया जाएगा। इस दौरान रामपुर ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जिलोवा और सबलपुरा सरपंच विजेन्द्र यादव ने भामाशाह का साफा बांधकर स्वागत किया। सरपंच ने कहा कि गौ माता की सेवा के लिए भामाशाह योगदान कर रहे है उनको बार बार धन्यवाद। उन्होंने बताया कि गौ शाला में सैनी समाज की ओर से करीब 3 लाख रुपये की लागत से एक कमरे का निर्माण कार्य चल रहा है और अब भामाशाह पप्पू राम सैनी की ओर से मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया गया है। इससे लोगों में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर रामपुर सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेन्द्र यादव, गौ शाला संचालक योगेश चौधरी, संरक्षक गोवर्धन जांगिड़, कोषाध्यक्ष दीपचंद यादव, सैनी समाज अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, प्रदीप सैनी, मुकेश सैनी, पप्पू राम सैनी, विजय सैनी, गिर्राज सैनी , रामजीलाल सैनी, प्रसादी लाल सैनी, बोदन राम सैनी, महेश सैनी, लालाराम मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।