Homeभीलवाड़ाभारतीय नव वर्ष मनाने को लेकर बैठक आयोजित

भारतीय नव वर्ष मनाने को लेकर बैठक आयोजित

रोहित सोनी
आसींद । भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2081 को भव्य मनाने को लेकर सनातन धर्म उत्सव समिति आसींद ने मंगलवार दोपहर कस्बे की न्यू प्रेम वाटिका में अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत 1008 श्री सुरेश दास महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी प्रबुद्धजनों ने भाग लिया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नितेश सिंह ने कहा की नववर्ष भारतीय संस्कृति का उत्सव है इस दिन 11000 महिलाएं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके लिए पूर्व की बैठक में भी अलग-अलग समितियां का गठन किया गया है वह अपना कार्य ग्रामीण स्तर तक जन जन तक पहुंचा रहे है, इस दिन भारतीय पारंपरिक वेशभूषा सिर पर पगड़ी केसरिया, प्रभात फरिया , महापुरुषों की झांकियां देव दुर्लभ जीवंत झांकियां अखाड़े का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज आनंदम धाम वृंदावन शिरकत करेंगे इसको लेकर घर घर में अक्षत चावल दिए जाएंगे 3 अप्रैल को मुख्य संपर्क अभियान, 5 अप्रैल को सवाईभोज मंदिर से दुपहिया वाहन रैली 6 अप्रैल को मातृशक्ति विशाल शोभायात्रा उद्घोष के साथ 7 से 9 अप्रैल को प्रभात फरिया गीतों के साथ समाज को जागृत करने के लिए 8 अप्रैल को आतिशबाजी के साथ अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर रंगोली के माध्यम से सजाएंगे 9 अप्रैल को 10:00 बजे रिद्धि-सिद्धि फार्म पर अपनी वेशभूषा में उपस्थित हो कार्यक्रम के बाद रितेश्वर जी महाराज के मुखारविंद से धर्मसभा आयोजित होगा,इस मौके पर आसींद कस्बे सहित संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES