Homeभरतपुरभंगो के विद्यालय में साईकिल पाकर खुश हुई बालिका

भंगो के विद्यालय में साईकिल पाकर खुश हुई बालिका

Bicycle distribution in school

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल/समीप के गाँव भंगो के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया गया।
साईकिल वितरण की जानकारी देते हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि औचक निरीक्षण में पहुँचें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीना और एसीबीईओ हरिओम शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकिसन अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ से विभिन्न कार्यों की जानकारी ली।
विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक स्तर जाँचा गया।
इसके बाद सरकार द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा की गई ।
इसी दौरान विद्यालय में बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
28 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सीबीबीईओ कैलाश मीना रहे और अध्यक्षता एसीबीईओ हरिओम शर्मा ने की।सीबीबीओ हिण्डौन कैलाश मीना ने सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया तथा साईकिल मिलने से दूर दराज से आने वाली बच्चियों और अधिक सुविधा रहेगी।एसीबीईओ
हरिओम शर्मा ने बालिका प्रोत्साहन के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी
और सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढाने पर विशेष जोर दिया।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य बालकिसन अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ ने अधिकारियों का अभिभावकों से परिचय करवाया
इस अवसर पर अनेक ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा तथा प्रधानाचार्य बालकिसन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन ओमप्रकाश डागुर पीटीआई ने किया ।

RELATED ARTICLES