अवैध डोडा चूरा परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार व आरोपी का मोबाईल भी जप्त
–
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/ स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू सर्किल क्षेत्र की झिराना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का परिवहन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 34 किलो 608 ग्राम डोडा चूरा व परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार व मोबाइल को जप्त किया है।झिराना थाना प्रभारी हरिमन मीना(उप निरीक्षक) ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता की पालना में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान आरोपी जगतार सिंह पुत्र मेजर सिंह रामगढ़िया निवासी 63 एफबी थाना गजसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर को 34 किलो 608 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध डोडा चूरा परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार व मोबाईल को भी जप्त किया है। पुलिस ने थाना हाजा पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 व 8/25 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में होने के चलते अनुसंधान पीपलू थानाधिकारी राजेन्द्र ताडा को सौंपा गया हैं। वहीं झिराना थानाधिकारी की जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध डोडा चूरा का परिवहन कर राजस्थान में 9 पुलिस थानों की नाकाबंदी को पार करते हुए झिराना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। गौरतलब हैं कि हरीमन मीना (उप निरीक्षक) पुलिस महकमे में एनडीपीएस एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करने के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, जिन्होंने डीएसटी टोंक प्रभारी रहते हुए भी एनडीपीएस एक्ट में ताबड़तोड़ कार्यवाहिया की हैं।