बीगोद@ स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों को आग में जलाने के मामले में मंगलवार को जिला चिकित्सा अधिकारियों का दोबारा दवाइयां का स्टोर कक्ष में जांच करने पहुंचा।
बीगोद स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी जिला औषधी विभाग के अशोक खटवानी की टीम ने आग में जलाई गई दवाइयों के मामले में अस्पताल के स्टोर रूम रिकॉर्ड को खंगाला। टीम द्वारा दिनभर रिकॉर्ड देखे गए।
गोरतलब है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दिनों बड़ी संख्या में
वर्ष 2024 और 2025 तक की दवाइयों को भी आग में जलाया गया था। बड़ी तादात में दवाईयो को आग में जलाने के पीछे क्या कारण रहा था इसका जवाब स्थानीय चिकित्साकर्मी नहीं दे पाए। जिससे अस्पताल में दवाईयो में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।
8 फरवरी गुरुवार को अस्पताल जांच करने जिले अधिकारियो का दल पहुंचा तो आग में जलाई गई दवाइयों पर मिट्टी डाल दी गई थी। जांच दल ने मिट्टी को हटाकर जली हुई दवाईयो को बाहर निकाला और अपने साथ ले गए थे।