बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- राजकीय हाईस्कूल में आज दोपहर वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह और भामाशाह सम्मान समारोह उपखण्ड अधिकारी बंशी धर योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच पूजा चन्द्रवाल,उप-सरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा, प्रधानाचार्य पायल लूनीवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा,मनोज गोधा,शिव चन्द्रवाल,विट्ठल तिवारी,जगदीश सांखला,मनोज राव,सीआर हितेंद्र राजौरा,मुकेश धाकड़,चन्द्रशेखर मेवाड़ा,सुनील जोशी,सीआर अभिषेक सर्वा,पंकज विजय,अनिल खटीक,उमाशंकर वैष्णव थे। प्रधानाचार्य दिलीप सिंह और स्टाफ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया।
12 वीं कक्षा के विदाई ले रहे बच्चों को उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी ने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने की प्रेरणा दी। एनसीसी कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर भामाशाह डॉक्टर दुर्गा शंकर मेहर, शिव चन्द्रवाल,विट्ठल तिवारी,जगदीश सांखला,अनिल खटीक, चन्द्रशेखर मेवाड़ा,मनोज गोधा, सुरेश चित्तौड़ा,मुकेश प्रजापति, शिवलाल धाकड़,देवीलाल कोली, गोपाल सोनी का सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सवित्र गौतम और प्रणव आशुतोष ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक विद्यार्थी और भामाशाह मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य दिलीप सिंह द्वारा वार्षिकोत्सव पर पूरे साल भर का विद्यालय के कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा अतिथियों का आभार प्रकट किया।