भीलवाड़ा । चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है बदमाशो के हौसले बुलंद है । सक्रिय चोर गैंग पुलिस को चुनौती दे रही है । कभी हथियार दिखाकर तो कभी पीठ पीछे मकान हो या दुकान से लाखो का माल समेट कर ले जाते है । ऐसा ही चोरी और लूट की बड़ी वारदात का मामला बिजौलिया कस्बे देखने को मिला । जहां बदमाशो ने सूने मकान को नही बल्कि घर में मौजूद परिवार को पिस्टल की नोक पर डरा धमकाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया वहां एक दर्जन से ज्यादा हथियार बंद डकैतो ने जमकर धमा चौकड़ी मचाई जिससे न सिर घर वाले जबकी क्षेत्र के लोगो में भी दहशत व्याप्त हो गई वही इसके अलावा इन बदमाशो ने दो घरों और एक दुकान को भी निशाने पर लिया और दुकान से नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी अनुसार बिजोलिया नगर में सोमवार देर रात एक दर्जन से ज्यादा हथियारों से लैस लूटेरे आए और फकीर बस्ती में कैलाश खटीक के घर में घुसे वहां सारा सामान बिखेर दिया और जमकर धमाल मचाया । परिजनों को बंदूक दिखाकर 60 हजार नकद और 10 तोला वजनी आभूषण लेकर भाग निकले। इसके बाद इन बदमाशो ने पंचायत चौक में नीरज लक्ष्कार और सतीश चित्तौड़ा कें घर को भी टारगेट किया लेकिन सफल नहीं हो पाई जबकी प्रेम चित्तौड़ा की दूध की दुकान में सेंध लगाकर नकदी चुराकर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने के बाद बिजोलिया थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश में पुलिस जुट गई है । वही इन वारदातो से स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है साथ ही भय का माहौल भी बना हुआ है ।