धनराज भंडारी
झालावाड़ 8 फरवरी 2024।
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले के सुनेल थाना से लगभग 2 किमी दुर गौशाला के पास सुनेल पिड़ावा मार्ग पर आज सुबह 11.30 बजे कार ने रोंग साइट से सामनें से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर लगाई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए.घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी अंसतुलित होकर 100 मीटर दुर जाकर खाई में गिर गई.घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि पवन भंडारी पिता पृथ्वी सिंह भंडारी उम्र 30 वर्ष निवासी सुनेल की मौके पर मौत हो गई.जिसका शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व पर पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने कार को जप्त किया.