धनराज भंडारी
झालावाड़ 8फरवरी ।
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के वीसी रूम में उपखण्ड अधिकारी अजय सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ.जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अजय सिंह ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई की गई उनके त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए. इस दौरान प्राप्त सभी परिवादों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने केनिर्देश दिए हैं। साथ ही जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारीयों के विरुध्द कार्यवाई करने के निर्देश दिए.
ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रधान सीता कुमारी भील, कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन, सुनेल तहसील दार राहुल, तहसीलदार गणेश शर्मा, सहायक अभियन्ता कमलेश नागर, सहायक अभियंता भाटिया, सहायक अभियंता ऋषि मीणा, कनिष्ठ अभियंता सोनु पाटीदार, कनिष्ठ अभियंता संजय मीणा, कनिष्ठ अभियंता कृष्णकान्त शर्मा,
नायब तहसीलदार जगदीश सिंह झाला , बीपीएम शरद शर्मा समेत सभी विभागों के ब्लाक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे