बाइक गौवंश से टकराई, दो घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा गांव के मुख्य चौराहे पर सोमवार देर रात एक बाइक गौवंश से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो जने घायल हो गए, घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया । 108 चालक हरिनिवास जाट ने बताया कि भीलवाड़ा से नंदराय की तरफ जा रहे बाइक सवार दो जने बनकाखेड़ा चौराहे पर गौवंश से टकरा जाने गंभीर घायल हो गए, दोनों घायलों एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया ।घायलों में संजय पिता भैरू लाल लुहार निवासी मांडपिया, भीलवाड़ा उम्र 28 वर्ष व ओम प्रकाश पिता नंदराम लुहार उम्र 36 वर्ष निवासी नंदराय, कोटड़ी थे जिसको भर्ती करवाया । दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई ||