बाइक व गाय मे टक्कर, चालक घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा के पास मंगलवार रात को बाइक व गाय मे टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक घायल हो गया, घायल को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल मोतीराम जाखड़ ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बनकाखेड़ा के पास बाइक व गाय में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बड़ला निवासी राजू लाल नायक घायल हो गया, घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया ।।