सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे के पास गुरुवार देर शाम एक बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे के पास गुरुवार देर शाम को सवाईपुर से माण्लगढ़ की तरह जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसमें बाइक सवार हाथीपुरा निवासी धन्नालाल पिता बख्ता गुर्जर उम्र 64 वर्ष व गोपाल पिता भैरु बेरवा उम्र 40 वर्ष घायल हो गए, दोनों घायलों के पैरों में गंभीर चोटें होने से सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।।