शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस को वाराणसी-भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया है। इसका शुभारंभ आज 29 जनवरी,2024 को बेल्थरारोड स्टेशन पर 15 बजे से आयोजित समारोह से सांसद सलेमपुर रविंदर कुशवाहा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।
इसी प्रकार में आज 29 जनवरी 2024 से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं 15022 गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस बेल्थरारोड स्टेशन पर 15:38बजे पहुँचकर 15:40बजे शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी।प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से चलकर बुधवार को बेल्थरारोड पहुँचने बाली गाड़ी सं- 15021 शालीमार गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस गाड़ी 31 जनवरी, 2024 से प्रत्येक बुधवार को बेल्थरा रोड स्टेशन पर 14:28 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।