Homeराजस्थानअलवरभगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया

भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया

 दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/जैन श्रेयांस नाथ मंदिर में बुधवार को पर्युषण पर्व के पाँचवे दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव हर्ष उलाल्स व जयकारों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान महावीर स्वामी की आकर्षक झांकी सजाई गयी, तथा भगवान महावीर की माता त्रिशला को आये 14 सपनो की बोली लगायी गयी जिसका समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर लाभ लिया ,जैसे ही साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी महाराज ने जन्म वाचन सुनाया पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा तथा थाली बजा कर ख़ुशी जाहिर की गयी। तथा मंदिर व समाजजन के केसरिया रंग के छापे लगाये गये।इस अवसर पर मंदिर में विराजित प्रतिमाओं का आकर्षक श्रंगार किया गया। भगवान जन्म के कार्यक्रम की बोलियां लगाई गई जिसमे आरती की बोली का लाभ शिव कुमार दशमेंद्र लोढा,भगवान को पालने में बिठाने की बोली का लाभ दिलीप कुमार धर्मेंद्र कुमार वागमल ढाबरिया परिवार
,भगवान के पालना जी को घर ले जाने का लाभ मोहन लाल चंपालाल पिछौलिया परिवार
, लक्ष्मी जी की बोली का लाभ केसर बाई बसंती लाल विजावत परिवार,
भगवान जी के मुनीम बनने की बोली का लाभ मनोहर लाल
नाथूलाल ओसवाल व मंगल दिवा का मुकेश कुमार केसरीमल पिछौलिया परिवार ने लिया।
वैसे भगवान महावीर का जन्म दिवस चैत्र सुदी तेरस को होता है लेकिन मालवा क्षेत्र में पर्युषण के पांचवे दिन जन्म महोत्सव मनाने की परम्परा चली आ रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरुषों ने भाग लिया इस दौरान समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
इधर सुधर्म जैन स्थानक में पर्युषण पर्व के चौथे दिन धर्मसभा को संबोधित करते हुए संत इंद्रेश मुनि महाराज कुव्यसन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा गलत आदतों से जीवन खोखला हो जाता है साथ ही कहा सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर उम्र के लोग कर रहे हैं. छोटे बच्चे भी अब इसकी जद में आ गए हैं. इसकी वजह से वे पारिवारिक संस्कारों से दूर हो रहे हैं. सही और गलत का ज्ञान न होने के कारण वे कई बार चौंकाने वाली घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES