बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/नीमच जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेश नागदा ने अपना जन्मदिन श्री हरि गोशाला गिरदोड़ा में गो पूजन कर गो प्रसादम् परिवार के अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ गोवंश को हरी घास प्रसाद जिमा कर मनाया। ज्ञात हो कि गो प्रसादम् परिवार राष्ट्रीय गौसेवा संघ भारत के राष्ट्रीय गौकथा प्रवक्ता एवं प्रचारक दशरथानंद सरस्वती के सानिध्य में प्रत्येक एकादशी एवं सनातन धर्म के विशेष पर्वों पर अलग-अलग गोशालाओं में जाकर गो सेवा करते हैं साथ ही गो प्रसादम् परिवार के सदस्यों का जन्मदिवस हो, वैवाहिक वर्षगांठ हो अथवा किसी भी परिजन की पुण्यतिथि हो गोवंश की पूजा और सेवा कर मनाने का प्रयास रहता है। भारतीय गौवंश की सेवा करना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है। हमारे धर्म ग्रंथों में भी लिखा है कि:- तीर्थस्थानेषु यत्पुण्यं यत्पुण्यं विप्रभोजने। सर्व्रतोपवासेषु सर्वेष्वेव तपः सु च!! यत्पुण्यं च महादाने यत्पुण्यं हरिसेवने भुवः। पर्यटने यत्तु वेदवाक्येषु सर्वदा!! यत्पुण्यं सर्वयज्ञेषु दीक्षया च लभेन्नरः। तत्पुण्यं लभते सद्यो गोभ्यो दत्वा तृणानि च !! अर्थात तीर्थस्थानों में जाने से, ब्राह्मणों को भोजन कराने से जो पुण्य प्राप्त होता है, सभी व्रत- उपवासों एवं तपस्याओं में जो पुण्य है, महादान करने में जो पुण्य है, श्रीहरि के पूजन में जो पुण्य है, वेदवाक्यों के पठन-पाठन में जो पुण्य है और समस्त यज्ञों की दीक्षा ग्रहण करने में जो पुण्य है, वे सभी पुण्य मनुष्य को केवल गायों को तृण (घास) खिलाने मात्र से तत्काल मिल जाते हैं। इसलिए परमात्मा ने हमें मनुष्य जन्म दिया है तो इसकी सार्थकता तब ही है जब इस नश्वर शरीर का सद्कर्मों में विनियोग हो जाए और परमात्मा की सेवा बन जाए और वह परमात्मा वैसे तो सर्वांतर्यामी के रूप में सर्वत्र विद्यमान है फिर भी भारतीय गौमाता के शरीर में विशेष रूप से है। हमारे सभी देवी देवताओं का मूल निवास स्थान यदि कोई है तो वह है गोमाता। इसलिए जीवन ऐसे शुभ मंगलमय अवसर पर गो सेवा अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर गो प्रसादम् परिवार के अन्य सदस्य पं. परशराम शर्मा मालखेड़ा भागीरथ शर्मा नीमच ओमप्रकाश पुरोहित गोपाल शर्मा गिरदौड़ा महेश शर्मा सांडिया मनासा महेश शर्मा कानाखेड़ा घनश्याम त्रिवेदी पालसोड़ा दिनेश शर्मा खेरमालिया हरिशंकर शर्मा खेरमालिया फूलचंद धाकड़ पृह्लाद लेवड़ा गोपाल बैरागी रातड़िया दीपसिंह गिरदौड़ा कमल नागदा यश नागदा कानाखेड़ा और मन्नालाल गाय वाले आदि उपस्थित रहे।
गोशाला संचालिका श्रीमती मंजू कुंवर ने बताया कि गो प्रसादम् परिवार का गो सेवा का कार्य तो प्रशंसनीय है हीं साथ ही सनातन परम्परा अनुसार इस प्रकार से गोपूजा और सेवा कर जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ इत्यादि उत्सव गोशाला में मनाना समाज में गोवंश के प्रति जागृति लाएगा इसके लिए गो प्रसादम् परिवार के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं सबका आभार।


