पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज के गेट को ताला लगा दिया और कॉलेज के सामने बीच सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। वहीं चार छात्रों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई।फिलहाल पुलिस ने किसी भी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज नही किया है । जानकारी के अनुसार गुरुवार को एबीवीपी के छात्र बीएससी के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और बीए फर्स्ट ईयर का परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एबीवीपी के दिनेश गुर्जर और अभिषेक शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता कॉलेज के गेट के बाहर इकट्ठा हुए और कॉलेज का गेट बंद कर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने और कॉलेज के गेट के सामने सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। समझाइश के बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शन कर रहे चार छात्रों को पकड़कर पुलिस वाहन से कोतवाली ले आई।