रेखचंद्र भारद्वाज
जुरहरा|स्मार्ट हलचल/जिला डीग: शनिवार को जुरहरा कस्बे के महल चौक पर बीजेपी जुरहरा मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष गजराज आर्य की अध्यक्षता, ‘गांव चलो अभियान’ अभियान के जिला संयोजक मनोज खण्डेलवाल व सहसंयोजक दीपेश गड़ासिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में अभियान के जिला संयोजक व सहसंयोजक ने पार्टी के ‘गांव चलो अभियान’ की तैयारियों को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं से चर्चा करते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में बीजेपी के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्तायों को बूथ स्तर पर प्रवास करने की जिम्मेदारी दी गई। अभियान के जिला संयोजक ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर आमजन को उनका लाभ दिलाए जाने का भी आह्वान किया। बैठक में नारायणलाल शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद मानवी, प्रेमचंद बामनी, रामपाल गुर्जर पाई, डालचंद गडासिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, तरुण जैन, धर्मेंद्र चौधरी, सुनील सहसन, नवीन दीवान, गजेंद्र सिंह नरूका, धर्मवीर गुर्जर, जसवंत सिंह, राकेश शर्मा, दीपचंद जाटव, महेश गौड सहित अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद।