अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने पुलिस को दिए कार्यवाही के आदेश
सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल| सैफई के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जाटव को मोबाइल फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी सैफई को शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जाटव ने बताया कि 19 अगस्त की शाम करीब 7 बजे पिडारी गांव के दो नामजद आरोपियो ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा सैफई के मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र जाटव निवासी ग्राम ककरारा थाना सैफई हैं। उनका कहना है कि धमकी की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है। जो पेनड्राइव में पुलिस को दे दी गयी है। इस मामले की शिकायत योगेंद्र जाटव ने अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य नीरज गौतम से की है तो उन्होंने सीओ सैफई को फोन करके मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।