भीलवाड़ा । भारतीय जैन संगठना का जयपुर में राज्य स्तरीय अधिवेशन प्रकल्प में भीलवाड़ा चैप्टर को गत वर्ष में समाज व प्रदेश की बेटीयों को शैक्षणिक नेतिक व आज की परिवेश में प्रभावी क्षमता निर्माण के माध्यम से बेटियों के सतत सब सक्क्षमीकरण को प्रेरित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए एवं संपूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला भीलवाड़ा में आयोजित होने से राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्री गोतम दक द्वारा BJS चैप्टर भीलवाड़ा को स्मार्ट गर्ल्स सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अध्यक्ष राजेंद्र गोखरु ने बताया कि इस अवसर पर आईएस नवीन जैन ने भी स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला को बेटियों के लिए आज की आवश्यकता बताया l महामंत्री ललित लोढा ने बताया कि
अधिवेशन में BJS के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुक्कड़, प्रदेश अध्यक्ष श्रवण दूगड द्वारा राजस्थान में सर्वाधिक वर्कशॉप में ट्रेनिंग देने के लिए भीलवाड़ा की ट्रेनर मधु लोढा को स्मार्ट गर्ल्स पिन लगाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर वर्ष 2025 26 के कार्यकाल के लिए भीलवाड़ा के अध्यक्ष पद हेतु अनिल कोठारी को मनोनीत किया गया
अधिवेशन में प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरु महिला अध्यक्ष गुणमाला बोहरा, महिला महामंत्री मधु मेड़तवाल, अरुणा पोखरना ,अनुराधा चौधरी , सुनीता पीपाडा उपस्थित रहे ।