Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएसआईआर में बीएलओ गणेश कंवर की शत प्रतिशत उपलब्धि पर इलेक्शन आइकॉन...

एसआईआर में बीएलओ गणेश कंवर की शत प्रतिशत उपलब्धि पर इलेक्शन आइकॉन ने किया अभिनंदन

बूंदी-स्मार्ट हलचल|राज्य भर में निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में इन दिनों मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य जोरों पर है इसी क्रम में जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी द्वारा शनिवार को शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाली भाग संख्या 34 की महिला बूथ लेवल ऑफिसर गणेश कंवर गुर्जर का नागरिक अभिनंदन कर मनोबल बढ़ाया गया।

जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में भीलों का दरवाजा स्थित तेजाजी चौक पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उमंग संस्थान की अध्यक्ष डॉ सविता लोरी मुख्य अतिथि रही। उन्होंने माल्यार्पण कर गणेश कंवर गुर्जर का मुंह मीठा करवाया एवं स्मृति चिह्न भेंटकर बधाई दी। इलेक्शन आइकॉन तिवारी ने इस अवसर पर गणेश कंवर के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि भील बस्ती, बाणगंगा, दलेलपुरा क्षेत्र में कार्य करते हुए इन्होंने विशेष परिस्थितियों से जूझकर सिद्ध किया कि अभियान में महिला बीएलओ भी अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं और घर और अभियान के साथ शैक्षणिक दायित्व को भी बखूबी निभा रही है यह बेहद सराहनीय है। सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपना शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय अवधि से पूर्व पूर्ण कर उन्होंने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अपने अनुभव को साझा करते हुए गणेश कंवर ने कहा कि अभियान के प्रति जागरूक न होने के कारण स्थानीय निवासियों द्वारा प्रारंभ में परिगणना प्रपत्र को राजनीतिक प्रचार समझते हुए फाड़ कर फेंक दिया गया या जला दिया गया कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा असहयोगात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास भी किया गया लेकिन विचलित ना होते हुए उन्होंने पूर्ण आत्मविश्वास और योजनाबद्ध तरीके से पूरे कार्य को पूर्ण किया, इसमें सजग मतदाताओं एवं परिवारजन का भी विशेष सहयोग रहा। स्थानीय निवासियों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की।

शिक्षिका रीना अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष गुप्ता, कुशल पालीवाल, बंशीलाल गुर्जर ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए महिला बीएलओ का मनोबल बढ़ाया। इलेक्शन कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा ने सभी का। आभार प्रकट किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES