अहमदाबाद व भीलवाड़ा के प्रख्यात चिकित्सक नाममात्र के शुल्क पर देंगे परामर्श, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
बूंदी- स्मार्ट हलचल|आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बूंदी शाखा द्वारा रविवार, 5 अक्टूबर को एक दिवसीय विशाल ऑर्थोपेडिक परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अहमदाबाद और भीलवाड़ा के प्रख्यात हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व शास्त्री अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि डॉ. अपूर्व शास्त्री ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं और उनकी विशेषज्ञता का लाभ अब बूंदी के निवासियों को अपने ही शहर में मिल सकेगा। शिविर में भाग लेने के लिए मरीजों को मात्र 100 रूपये का टोकन शुल्क देना होगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम पूरी तरह से जुट गई है। सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र रावका, सचिव अशोक विजय तथा कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोकचंद जैन, ओम प्रकाश जैन, एवं ध्रुव व्यास के नेतृत्व में सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की समस्त कार्यकारिणी ने बूंदी एवं आसपास के क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जो लोग जोड़ों के दर्द, हड्डी की समस्याओं या अन्य ऑर्थोपेडिक बीमारियों से पीड़ित हैं, वे अहमदाबाद-भीलवाड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक की विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ अपने ही शहर में प्राप्त करें।


