पाटन।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा में पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और नेताओं के खोखले वादों से परेशान होकर समस्त मोहनपुरा खरकड़ा निवासी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसमें ग्रामवासियों ने एकजुट होकर चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि गांव में पानी नहीं है पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। पानी की समस्या के लिए अनेकों बार अधिकारियों एवं नेताओं को अवगत भी करवाया गया परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ मजबूर हो कर यह कदम उठाना पड़ा है।इस मौके पर गांव की महिलाओं ने प्रतिनिधियो और नेताओं को भी खरी खोटी सुनाई और गांव के मौजीज लोग भी मौजूद रहे। गांव के मोजिज लोगों में जयसिंह यादव, वासुदेव शर्मा,लटुर यादव, सुनील योगी, ललित योगी, सन्नी मीणा, संजय मीणा, हेमन्त सैन, संदीप सैन, योगेश सैन, किशन लाल मीणा, राजेश यादव (पोस्ती), राहुल सैन, दुर्गा प्रसाद योगी, किशन लाल योगी, विक्रम यादव,रिशीपाल यादव, बोदुराम यादव, गोपाल शर्मा, अंकित योगी, किशन शर्मा, श्रवण देवी, बिमला देवी देवी,सरोज देवी,पुनम देवी, गीता देवी, राजबाला देवी , सुमन देवी, ममता देवी, अनोखी देवी, मंजू देवी, माफी देवी, संतरा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।