गौतम लाल मांगरोल खंडेलवाल ब्राह्मण समाज चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित
महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।खांडल विप्र जिला संगठन जिला अध्यक्ष हेतु चुनाव यहां जिला मुख्यालय स्थित संगम महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए। इस दौरान दावेदार गौतम लाल शर्मा ( मंगलहारा) निवासी मांगरोल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। खांडल विप्र प्रादेशिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा जयपुर के निर्देशानुसार निष्पक्ष व संवैधानिक पद्धति से चुनाव कराने की दृष्टि से प्रदेश महामंत्री अशोक खांडल, महासभा के पूर्व महामंत्री मदनलाल नवहाल , पर्यवेक्षक प्रादेशिक संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चंद्र डिडवानिया फतहनगर, महासभा सहकोषाध्यक्ष नंदकिशोर नवहाल , जयपुर जिला अध्यक्ष अशोक कछवाल , प्रादेशिक संरक्षक बालूराम दगोलिया, कन्हैयालाल मुछवाल ,कलावती मूछवाल की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। महासभा के संगठन महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया हेतु प्रादेशिक संगठन द्वारा नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष रूंथला , चुनाव अधिकारी क्रमश: पूरणमल झूनजोदिया , रामेश्वर लाल काछवाल, जमनालाल निढानिया, व सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार जोशी को निर्धारित समय तक एकमात्र आवेदन गौतम लाल शर्मा मांगरोल का प्राप्त हुआ जिसकी जांच करने पर सही पाया जाकर निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद की घोषणा कर शपथ दिलाई।
गौतम लाल के आवेदन पर हिंगवानियां शाखासभा अध्यक्ष जगदीश जगनाडिया, उमेदपुरा अध्यक्ष जगन्नाथ पीपलवा, कुथना अध्यक्ष मोहनलाल पीपलवा, चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष शिवनारायण मुछवाल व गुंदली अध्यक्ष रूपलाल शर्मा प्रस्तावक बने , वही पांडोली स्टेशन शाखा सभा अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिल ,कपासन अध्यक्ष संजय कुमार चोटिया, गणेशपुरा अध्यक्ष दिनेश झूनजोदियां, आकोला अध्यक्ष सुरेश जोशी व कचोलिया अध्यक्ष शोभा लाल बिल समर्थक बने। समाज जनों ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को साफा व मालाओं से स्वागत कर परशुराम जी के जयघोष से प्रांगण गुंजायमान कर दिया।
– नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
खांडल विप्र जिला संगठन के जिला अध्यक्ष गौतम लाल का विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष इंद्रा शर्मा, संरक्षक गोपाल शर्मा , सत्यनारायण ओझा, योगेश सारस्वत आदि ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की,
इस दौरान खांडल विप्र समाज के पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष इंद्रा शर्मा सहित उपस्थित अन्य का सम्मान कर आभार जताया।।