Homeभरतपुरब्राह्मण समाज का उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित, 21 कुंडीय महायज्ञ हुआ संपन्न

ब्राह्मण समाज का उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित, 21 कुंडीय महायज्ञ हुआ संपन्न

सूरौठ।स्मार्ट हलचल/ब्राह्मण समाज राजस्थान का उपनयन संस्कार कार्यक्रम चोमू के कागलिया वाले बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करौली जिले से भी ब्राह्मण बंधुओ ने शिरकत की। इस अवसर पर 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया तथा ब्राह्मण समाज के 111 बटुकों का उपनयन जनेऊ यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया। सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि ब्राह्मण समाज राजस्थान की जयपुर जिला देहात कार्यकारिणी की ओर से आयोजित किए गए उपनयन संस्कार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने की एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना के वित्तीय सलाहकार शिल्पी कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मंजू शर्मा थी। इस अवसर पर आचार्य अरुण शास्त्री एवं राम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 111 बटुकों का उपनयन संस्कार करवाया। कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज राजस्थान के अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने कहा कि हिंदू धर्म में 16 संस्कार होते हैं जिनमें उपनयन संस्कार प्रमुख संस्कार होता है। पाठक ने ब्राह्मण समाज के लोगों से शिक्षा एवं रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान समाज की 21 विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ से शारदा शर्मा, जयपुर देहात जिला अध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी, प्रदेश प्रवक्ता गोपाल भारद्वाज, श्वेता वाला सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES