बानसूर ।स्मार्ट हलचल/सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोटी बैंक द्वारा गुरुवार को 51 बाइक चालकों को हेलमेट वितरण किए गए। इस दौरान थानाधिकारी हेमराज सराधना ने बाइक चालक को हेलमेट पहनाकर अभियान की शुरुआत की। थानाधिकारी ने बाईक चालकों को हेलमेट के फायदे बताकर हेलमेट पहनने की सलाह दी। रोटी बैंक संचालक आर.सी. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सर्वे के अनुसार रोड़ एक्सीडेंट में घायल 85% लोगों की मौत सिर की चोट के कारण होती हैं इसलिए हेलमेट पुलिस के डर की वजह से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहने। इस मौके पर सरपंच अमरसिंह बूरा,हेडकोस्टेबल कांवरसिंह,रामरतन, बनवारी लाल,मानवेंद्र,दिनेश कुमार, रामसिंह यादव,मनोज कुमार,मेट राजेश सिंह रोटी बैंक व पुलिस की टीम मौजूद रही।