Homeभरतपुरवार्षिकोत्सव में मेघावी छात्र एवं भामाशाहों का किया सम्मान

वार्षिकोत्सव में मेघावी छात्र एवं भामाशाहों का किया सम्मान

Brilliant students and Bhamashahs

 मनीष कुमार सैन

पावटा/स्मार्ट हलचल/कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सत्र 2022- 23 के मेघावी छात्रों तथा विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माधव सेवा संस्थान की ओर से कक्षा एक से पाॅचवीं तक के सभी विद्यार्थियों को जूते- मौजे वितरित किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य रहे बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा ने बोलते हुए कहा कि अच्छे भविष्य के लिए कडी मेहनत करना आवश्यक है। मेहनत एवं लगन से हर मंजिल पार की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान राजेश शर्मा, जले सिंह यादव, नरेन्द्र गुर्जर,रोहिताश्व यादव ने छात्रों को उत्तम भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जयसिंह यादव ने मंचस्थ अतिथियों एवं भामाशाहों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन चिरंजीलाल गुर्जर ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES