Team led by Inspector
पकड़े गए तीन शातिर चोरों में दो बिहारी भी शामिल, फैक्ट्री से चुराया लाखों का माल 66 बण्डल प्लास्टिक पाइप, 1550 रूपये, एक साइजर लोडर भी बरामद
सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां पीड़ितों की हर संभव तत्काल सहायता के साथ ही हर तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी और घटनाओं के सटीक अनावरण के लगातार जारी सिलसिले के क्रम में सफल चल रही गोविंद नगर पुलिस की परिश्रम पूर्ण सक्रियता ने चोरों के एक और शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने में भी सफलता प्राप्त की है। उसने इस गिरोह के तीन सदस्यों आरूष सिंह चौहान पुत्र अतुल सिंह निवासी कच्ची बस्ती पाल ढाबा के पास नहर पटरी, मूल निवासी ग्राम ताली जिला सिवान बिहार, निरंजन सिंह राठौर पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी कच्ची बस्ती नहर पटरी विवेकानन्द नगर, मूल निवासी ग्राम बभनौलिया थाना इकमा जिला छपरा (सारण) बिहार, सचिन कुमार धुरिया पुत्र स्वा धर्मात्मा कुमार धुरिया निवासी कच्ची बस्ती विवेकानन्द, मूल निवासी ग्राम सिरमोहनी थाना खलीलाबाद जिला सन्त कबीर नगर को गिरफ्तार किया है।
पहले भी चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम दे चुके इन तीन शातिर चोरों की गिरफ्तारी के रूप में इस गिरोह का भंडाफोड़ करने जैसी महत्वपूर्ण सफलता तब मिली ,जब पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, उपायुक्त दक्षिण जोन, रविंद्र कुमार ,अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा और सहायक पुलिस उपायुक्त बाबूपुरवा अमरनाथ यादव के आदेशों निर्देशों के क्रम में पीड़ितों की तत्काल सहायता और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए भी चर्चित कठोर परिश्रमी गोविंद नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की अगुवाई में चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया अंकुर मलिक ,दीपक चौधरी और दीवान संजय दत्त आदि की तेज तेजतर्रार टीम दर्ज मुकदमें के आधार पर चोरों की तलाश में निकली हुई थी।
याद रहे कि इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की परिश्रम पूर्ण सक्रियता इसके पहले भी कानपुर समेत विभिन्न जिलों में अपनी नियुक्ति वाले हर थाना क्षेत्र में हर तरह की घटनाओं का सटीक अनावरण करने में सफल रही है। यही नहीं इंस्पेक्टर विक्रम सिंह गत सप्ताह दो और शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी की घटना का भी 24 घंटे के अंदर सटीक खुलासा करके कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ अपनी परिश्रम पूर्ण सक्रियता को प्रमाणित कर चुके हैं।
इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वह चौकी प्रभारी अंकुर मलिक की टीम से फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में हुई लाखों चोरी की इस घटना का भी सटीक अनावरण कराने में सफल रहे।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए इन तीनों शातिर चोरों के पास से चुराया गया माल 66 बण्डल प्लास्टिक पाइप के साथ ही 1550 रूपये, एक साइजर लोडर भी बरामद किया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।