भीलवाड़ा । जिले की पंडेर थाना पुलिस ने बीएसएनएल मोबाइल टावर में चोरी करने वाले दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है । शाहपुरा एएसपी राजेंद्र कुमार आर्य के निर्देशन और वृताधिकारी नरेंद्र कुमार पारीक के सुपरविजन तथा थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया । पुलिस के अनुसार भोपालपुरा की सरहद पर बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगा हुआ है । 11 फरवरी की रात को टावर के चारो ओर लगी बाउंड्रीवाल का ताला तोड़ा और दो चोर अंदर घुसे और पॉवर सप्लाई बंद कर दी उसके बाद बैटरी बॉक्स का ताला तोड़कर अर्थिंग के वायर काट दिए और चोरी का प्रयास किया । टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपित अतुल गुर्जर निवासी नरसिंहपुरा थाना सदर हिंडौन, करौली और सचिन जाट निवासी शेरपुर थाना सुरोठ, करौली को गिरफ्तार किया ।