नागपाल शर्मा
अलवर:- स्मार्ट हलचल/राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा बजट बैठक दिनांक फरवरी 2024 को हुई जिसमें पार्षदो ने अपने अपने वार्ड को लेकर साफ सफाई व्यवस्था लाईट व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाये जाने के बारे में कहा।पार्षद बैनी प्रसाद सैनी ने बताया कि लाइट नाली की सफाई व्यवस्था चौपट हैं। बंदरों व नारो को लेकर भी मीटिंग में हल्ला हुआ ठेकेदार को भी टारगेट किया गया। चेयरमैन सतीश दुहारिया के द्वारा बोला गया बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार पकड़ते वक्त की विडियो ग्राफी करवायें व नारे को भी पकड़ते वक्त की विडियो ग्राफी करवायें हो सकें तो उन पर टग लगवायें व पकड़े हुऐ बन्दर नारो को कहा छोड़ा जा रहा है इस की भी विडियो ग्राफी करवायें।पूर्व मनोनीत चेयरमैन राजेन्द्र चेयवाल वर्तमान पार्षद ने
सफाई व्यवस्था व सफाई ठेकेदार
की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए करीब 2.50 लाख का ठेका हुआ था जिसमें ठेकेदार के द्वारा 130 आदमी देने थे लेकिन मैं राजेन्द्र चेयवाल अध्यक्ष पद पर था तब मने लेवर चैक की तो 75 आदमी मिले थे इस का जवाब वर्तमान चेयरमैन सतीश दुहारिया द्वारा सहज पूर्वक दिया गया व सब पार्षद को आगे से साफ़ सफाई लाइट नाला नाली को लेकर सभी कार्य किये जाएंगे
पार्षद रुप नारायण मीणा ने भी अपने वार्ड की बात रखी गोल चक्कर से लेकर तहसील परिसर तक जो नालियां बनी हुई है उन का मिलान आज तक नहीं हुआ है रोशनी लाइट व्यवस्था नहीं हुई रोड़ पर डिवाइडर बनाने थे वो भी नहीं बन पाये
बैठक के अन्त में सभी पार्षदों को
को नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि जो कार्य अब तक बाक़ी है वो सभी वार्डों के कार्य पूरे किये
जाऐगे इस बीच एक दुखद भरा समाचार आ गया एक लड़की का ट्रक के पहिऐ के नीचे आने का तो
तुरन्त बैठक खत्म की ओर कुछ
पार्षद घटना स्थल पर पहुंचे