स्मार्ट हलचल/चौमहला/सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मल्हारगंज तिराहे पर सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को गुरुवार दोपहर पुलिस की मदद से जेसीबी द्वारा हटाया गया इस दौरान पीडब्ल्यूडी,राजस्व विभाग की टीम मोजूद रही।
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हेमंत झा ने बताया की मल्हारगंज तिराहे पर करीब एक दर्जन दुकानदारों ने सड़क पर काफी समय से अतिक्रमण कर टिन शेड , बास बल्ली लगाकर कर अतिक्रमण कर रखा था,जिससे तिराहे होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था,साथ ही हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता था,दुकानदारों को पूर्व में मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने को कहा गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर दो माह पूर्व नोटिस दिए गए लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया इन्हे अंतिम नोटिस दिया गया उसका भी दुकानदारों ने अमल नहीं किया जिस पर गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की टीम पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा जेसीबी द्वारा सड़क पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटा कर सड़क को चौड़ा किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हेमंत झा,कनिष्ठ अभियंता शंकर सिंह राजस्व विभाग से मदनलाल वर्मा कानूनगो,कार्यवाहक कानूनगो पवन सिंह शेखावत ,पटवारी अशोक कुमार,सुमन चौधरी,विनोद कुमार,किरण बाला,मुकेश कुमार मोजूद रहे।अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान मौके पर लोगो की भीड़ जमा रही।