Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशादी समारोह में हुई सोने चांदी के जेवरातों और नगदी की चोरीयो...

शादी समारोह में हुई सोने चांदी के जेवरातों और नगदी की चोरीयो की वारदातों का खुलासा

शादी समारोह में हुई सोने चांदी के जेवरातों और नगदी की चोरीयो की वारदातों का खुलासा

बच्चा गिरोह ने बून्दी, कोटा और जयपुर में भी चोरियों की वारदातों को दिया था अंजाम

बूंदी। स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस ने हिंडोली व तालेड़ा इलाके में शादी समारोह के दौरान हुई लाखों की चोरी मामले में आभूषण और नगदी को बरामद कर लिया है। बूंदी पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ इलाके में दबिश दी और आरोपियों के घर पर छापेमारी कार्रवाई की तो आरोपी बूंदी पुलिस के चुंगल से भागने में सफल हो गए। पुलिस की छानबीन में 15 लाख रुपए की राशि के आभूषणों और नगदी को बरामद किया है। वारदात में शामिल आरोपियों की पुलिस ने नामजद पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है, जल्द पुलिस के गिरफ्त में आरोपी होंगे। बता दे कि प्रदेश पर में चल रहे हैं। शादी के सीजन में एमपी के राजगढ़ इलाके के बच्चा गिरोह ने जयपुर में एक दर्जन और कोटा, बूंदी में आयोजित शादी समारोह के दौरान लाखों की नगदी और सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया 12 फरवरी को रघुवीर शर्मा निवासी कोटा शहर ने एक लिखित रिपोर्ट दी की मेरे बेटे की शादी समारोह में दोपहर के बीच में सगाई कार्यक्रम के दौरान धनवां रिसोर्ट के स्टेज पर एक काली टीशर्ट पहने बच्चा आया और मेरी पत्नी के पर्स चुरा ले गया। पर्स में मेरी पत्नी व बहु के करीब 15 लाख रुपये के जेवर थे तथा 50 हजार के लगभग नगद राशि थी। बैग में एटीएम कार्ड , बेटे व पत्नी के आईफोन व और एक अन्य मोबाइल फोन भी थे। इसी प्रकार इसी दिन हिंडोली थाना क्षेत्र के बंधन रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान इसी बच्चा गिरोह ने दूल्हे के पिता महेंद्र जैन के साथ वारदात को अंजाम दिया था। हिंडोली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पास ढाई लाख रुपए से अधिक राशि का बैग था, तभी एक बच्चा आया और उसने खुजली वाला स्प्रे किया और लाखों का बैग चंपत कर फरार हो गया। दोनों मामलों में बच्चा गृह सामने आया, मिलान करने पर सीसीटीवी फुटेज में दोनों जगह पर एक ही बच्चे ने वारदात की। आसपास के इलाकों में पता करने पर सामने आया कि इसी गैंग ने जयपुर के एक इलाके में एक दर्जन से अधिक वारदात की हुई है और वारदात करने का तरीका भी वैसा ही है।

एसपी ने किया था एसआईटी का गठन, 25 हजार का इनाम घोषित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी जय यादव ने तालेडा व हिण्डोली थाना के नेतृत्व मे दो टीमो का गठन कर मध्यप्रदेश के राजगढ इलाके में भेजा। दोनो टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो का पीछा करते हुए राजगढ जिले के बोडा थाने पहुंचे। लोकल पुलिस व मुखबीरो की सहायता से चोरो की पहचान की।तालेडा थाने के प्रकरण मे तथा हिण्डोली थाना इलाके से एक शादी समारोह मे चुराये गये सवा तीन लाख रुपये पीछे एक ही गैंग का हाथ होना पाया गया। उक्त गेंग की पहचान कडिया पचोर गैंग के रुप मे हुई। यह गैंग पुरे भारत मे शादी समारोह मे बच्चो के द्वारा सोने चान्दी के आभूषण व नगदी चुराते है। बूंदी के तालेडा व हिण्डोली पुलिस की टीम ने लोकल पुलिस की सहायता से गुलखेडी गांव मे दबीश दी। जिसमे आरोपी विकाश के घर से पन्द्रह लाख रुपये के जेवर बरामद किये। आरोपी कबीर के घर से एक लाख रुपये नगद बरामद किये। जो बूंदी हिण्डोली थाना इलाके से चुराये गये थे। सभी आरोपी रात्री का वक्त होने से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये, जिनका पुलिस टीमो द्वारा काफी पीछा किया गया लेकिन घना जंगल व नदी होने की वजह से सभी आरोपी फरार हो गये लेकिन लाखो के आभूषण और नगदी को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी विकाश पुत्र नामालुम उम्र 28 साल जाति सांसी निवासी कडिया, कबीर पुत्र बनवारी जाती सांसी उम्र 30 साल निवासी कडिया, मणी उर्फ मनीष पुत्र गोकुल जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी गुलखेडी, एक दस से बारह वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को नामजद किया है। इन तीनो आरोपियों के विरुद्ध पुरे देश मे तीन दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के मुकदमे दर्ज है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES