Homeराजस्थानजयपुर-जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर, तीन की मौत, 46 घायल, 17...

-जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रॉले की टक्कर, तीन की मौत, 46 घायल, 17 गंभीर, सत्संग में जा रहे थे

मामराज मीणा

– Bus-trolley collision on Jaipur-Delhi highway,
– Three dead, 46 injured, 17 critical, were going to satsang

-जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई
-इस एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई
-हादसा में 46 लोग घायल हैं, इनमें से 17 की हालत गंभींर

स्मार्ट हलचल/कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड के पास जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 यात्री घायल हो गए। इनमें से 17 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, बस में सवार 46 यात्रियों को चोटें आईं हैं, जिनमें से 17 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग अजमेर के आसपास के ही रहने वाले हैं। दिल्ली सत्संग में शामिल होने के लिए अजमेर से तीन-चार बसों में सवार होकर लोग जा रहे थे, इनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई। मृतकों की पहचान माया निवासी अलवर, सुनीता साहू निवासी ब्यावर और बस के चालक विशाल शर्मा निवासी जयपुर के रूप में हुई है। कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्राला लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES