Homeराष्ट्रीयसरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा...

सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए- बजरंग गर्ग


सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए- बजरंग गर्ग

Business and industries to end unemployment


हरियाणा में बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धस्सती जा रही है- बजरंग गर्ग

Due to unemployment in Haryana, the young generation is sinking into the quagmire of drugs- Bajrang Garg

नवप्रीत कौर

हरियाणा/हिसार ) : स्मार्ट हलचल/हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने निजी होटल में व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने 2 साल बाद फिर प्रदेश की जनता को प्रॉपर्टी आईडी व पीपीपी में कमियों को दूर करने के लिए एक बार फिर से प्रदेश की जनता को लाइन में लगने पर मजबूर कर दिया जबकि प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली जयपुर की याशी कंपनी को 18.11 करोड रुपए का टेंडर दिया था मगर सरकार ने लगभग 58 करोड रुपए का भुगतान कर दिया। सरकार को यशी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कंपनी को दिए गए पैसे ब्याज सहित वसूल करने चाहिए जबकि 95 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी की सर्वे पूरी तरह से गलत हुई है। सरकार जनता को परेशान करने की बजाएं प्रॉपर्टी आईडी को तुरंत प्रभाव से खत्म करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग 15 दिन पहले जींद के प्लाई बोर्ड व लकड़ी व्यापारियों के गोदाम में आग लगने से लगभग 3 करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सरकार ने अभी तक नुकसान की सर्वे करके उसकी भरपाई नहीं की है जबकि व्यापारियों द्वारा नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त को पत्र दे दिया गया है। सरकार को आग लगने से जो व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है उसकी तुरंत भरपाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स अदा करता है। सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह व्यापारी के नुकसान की भरपाई करें जबकि हरियाणा सरकार व्यापारियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं पर मुआवजा देने की बात तो करती है मगर जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार व्यापारियों को मुआवजा देने की बजाएं उन्हें चक्कर पर चक्कर लगाने में लगा देती है जो सरासर गलत है। सरकार ने अगर जींद के पीड़ित व्यापारियों के नुकसान की भरपाई नहीं की तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद चार बार हरियाणा को जलाने का काम किया। उसे समय जब व्यापारियों की दुकान में जलाई गई थी उसे समय भी सरकार ने व्यापार मंडल की मांग पर पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिया है। सरकार को उसी तर्ज पर जींद के पीड़ित व्यापारियों को भी मुआवजा देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले ही व्यापारी सरकार की गलत नीतियों से बर्बादी की कगार पर है। सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके नाजायज तंग कर रही है। जिसके कारण हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग ठप्प हो रहे हैं और प्रदेश में लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी नशे के दल-दल में धस्सती जा रही है। सरकार जब तक व्यापार उद्योगों को बढ़ावा नहीं देगी तब तक प्रदेश में बेरोजगारी कम नहीं हो सकती है क्योंकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व वैश्य समाज प्रदेश उप प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, शहरी प्रधान अशोक गोयल,वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर गोयल,  साड़ी संगठन के प्रधान सावर गर्ग, बीएस गर्ग, किराणा ऐसोसिएशन प्रधान मनीष गर्ग, जूता ऐसोसिएशन के प्रधान बलराज गर्ग, सुशील सिंगला, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, मयंक गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधियों मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES