पैसों से भरा पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
स्मार्ट हलचल। महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/पारसोली कस्बे में एक व्यक्ति ने रास्ते में मिला पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को पारसोली निवासी तरुण चावड़ा पुत्र शंकर सिंह चावड़ा अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में पर्स मिला। पर्स के अंदर साढ़े तीन हजार रुपए व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट थे। तरुण ने पर्स के अंदर रखे आधार कार्ड से पर्स मालिक गोपाल लाल खटीक का पता कर उन तक पैसों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।