भीलवाड़ा । कोतवाली थाने में ब्याज माफिया के विरुद्ध धोखाधड़ी और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है । प्रार्थी श्रवण कुमार खोखर ने आरोपी महेंद्र सिंह और उसके पुत्र दिलराज सिंह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है । अधिवक्ता नवनीत कुमावत ने बताया की आरोपी ने लोन करवाने के नाम पर षड्यंत्रपूर्वक प्रार्थी से हस्ताक्षर युक्त चेक, 500 500 के हस्ताक्षरशुदा स्टांप और प्रोमेसरी नोट ले लिए साथ ही मनममर्जी राशि वसूलने के लिए लाखो रु चेक में भरकर दावा पेश किया । जब इस बात का तकाजा और विरोध प्रार्थी ने किया तो आरोपी महेंद्र सिंह ने उसके पुत्र दिलराज का पुलिस में होने का हवाला देकर दोनो ने जातिगत अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी । श्रवण कुमार पूर्व में नगर परिषद में काम करता था और परिशानियो के चलते कुछ समय पहले ही वीआरएस लिया था । प्रार्थी ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है । मामले की जांच उप निरीक्षक हरजी एल यादव कर रहे है ।