प्रदेशवासियों के स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन को बताया अपनी प्रेरणा
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्राप्त शुभकामनाओं, आशीर्वाद और अपार स्नेह के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि “आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही मेरी शक्ति है, जिससे मुझे प्रदेश एवं देशवासियों की सेवा करने और ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने की निरंतर प्रेरणा मिलती है।”
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उन सभी समर्थकों, शुभचिंतकों और जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया, जिन्होंने उन्हें बधाइयां, संदेश और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनता का यह प्रेम और समर्थन ही उन्हें प्रदेश की सेवा के लिए नए जोश और उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
समाज और देशहित में सतत कार्य करने की प्रतिबद्धता
अपने संदेश में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने यह भी दोहराया कि वे जनसेवा और प्रदेश के विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। उनका लक्ष्य राजस्थान को सशक्त, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाना है, और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
प्रदेशवासियों का स्नेह और समर्थन उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, और वे इसी ऊर्जा के साथ आगे भी जनसेवा के अपने संकल्प को निभाते रहेंगे।