Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़शिविर में 380 मरीजों का हुआ नि:शुल्क उपचार

शिविर में 380 मरीजों का हुआ नि:शुल्क उपचार

स्मार्ट हलचल । महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/ महावीर इंटरनेशनल केंद्र पारसोली व स्व शोभा लाल व स्व नाथ बाई पीतलिया की स्मृति में गौतम कुमार पितलिया द्वारा निशुल्क चिकित्सा व आपरेशन शिविर का आयोजन पितलिया वाटिका में किया गया।
जिसमें गोमाबाई नेत्रालय नीमच पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर के चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दि गई। जिसमें सभी बीमारियां आंख नाक कान गला हड्डी रोग चर्म रोग बाल रोग दंत परीक्षण व समस्त बीमारियों के 380 मरीजों की निशुल्क जांच की गई जिसमें नेत्र रोग के 140 ऑपरेशन योग्य मरीजों को निर्धारित दिनांक को नीमच बुलाया गया व अन्य बीमारियों के 15 मरीजों को पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर ले जाया गया।
शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई शिविर में चित्तौड़गढ़ के चांदमल बोकडिया बसंतीलाल मेहता व बेगू से पारसमल नागोरी जितेंद्र सुराणा विजय कुमार पोखरना कैलाश चंद्र धाकड़ लोकेश कुमार भटेवरा अशोक पाटनी प्रवीण लुहाड़िया उपस्थित थे। संचालन प्रवक्ता राकेश कुमार पितलिया ने किया संस्था के राकेश कुमार पितलिया गौतम कुमार पितलिया रमेश चंद्र नागौरी भवर नागोरी निर्मल पाटनी प्रकाश चंद्र नागौरी राजेंद्र कोठारी राजेश्वर शर्मा विशाल पितलिया राजेश पितलिया विमल पितलिया शैलेंद्र बोहरा रतनलाल खटीक कन्हैयालाल गुर्जर रमेश माली अशोक खटीक हंसराज पितलियां आशीष भट्ट मोंटू सोनी आशीष सोनी रमेश धाकड़ शंकर कुमावत विपुल पितलिया दीपक पितलिया मनीष पितलिया तरुण कोठारी दिनेश सुथार बद्रीलाल सान्गावत ने सेवाएं दी।

RELATED ARTICLES