Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़कैम्पस प्लेसमेंट शिविर 20 जनवरी को

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर 20 जनवरी को

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर 20 जनवरी को
@ महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी. चित्तौड़गढ़) के संयुक्त तत्वावधान में 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर, जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर, प्रथम तल कमरा नं. 120 चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजक जी.डी. एक्स, सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि. 19-20, जेएएसके टावर प्रथम तल, सेक्टर 125 नोएडा-201301 (उ0प्र0) में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद की रिक्तियां उपलब्ध है, जिनके लिए सुरक्षा जवान 10वी पास या अधिक योग्यताधारी, आयु 18 से 45 वर्ष, लम्बाई 168 से. मी., वजन न्यूनतम 52 से 96 किग्रा. एवं सुरक्षा सुपरवाईजर स्नातक पास या अधिक योग्यता धारी व कम्प्यूटर, आयु 21 से 45 वर्ष, लम्बाई 172 से.मी., वजन न्यूनतम 55 से 80 किग्रा हो ऐसे युवकों के लिए निजी कंपनी में रोजगार के प्रारम्भिक अवसर उपलब्ध है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जी.डी. एक्स, सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस प्रा०लि० नोएडा के लिए भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा द्वारा मौके पर उपस्थित आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा, इसके लिए आपका शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। उक्त शिविर में देश या राज्य का कोई भी आशार्थी भाग ले सकता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES