विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी बुधवार से
स्मार्ट हलचल @ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में (महाराणा प्रताप सभागार) में लगाई जा रही है। इस हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेह नाना ने आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित संस्था प्रधान कक्षावार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदर्शनी स्तर पर लाने व ले जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी।