भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर की आबो हवा में फिर से अपराधी और बदमाश जहर घोलने लगे हैं । पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ बदमाश जानलेवा हमले जैसी वारदातो को अंजाम से रहे है । यह बात यही दर्शाती है की अब अपराधियो में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई हमले की वारदात के बाद रविवार को एक नया केस सामने आया है । यहां थाना क्षेत्र के चित्तौड़ रोड पर स्थित निजी रेस्टोरेंट के बाहर भानु प्रताप नामक युवक पर कार से आए हथियारों से लैस बदमाशो ने जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए । घायल युवक को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के बयान लिए जिसमे हमले की वजह आपसी रंजिश होना सामने आ रहा है । इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है ।